Menu
blogid : 12663 postid : 698824

टूटे पत्ते………(पीड़ा वसंत की)

Anshu Gupta
Anshu Gupta
  • 32 Posts
  • 131 Comments

देखा है मैंने
पीले पत्तों को टूटते,गिरते
गिर कर उड़ते
ये है अटल सत्य
प्रकृति का नियम
पुराने का गमन,नए का आगमन
कुछ अधूरा नहीं रहता
डालिया करती है नए पत्तों का स्वागतम
लेकिन जब टूटती है हरी डालिया,
चमकीले हरे पात
तो वृक्ष नहीं सह पाता ये
क्षति ये आघात
कैसे हो ये पूर्ति?
कैसे जुड़े खंडित मूर्ति?
यू ही हम सब पत्तों के बीच से
ले गई हवा तुमे खीच ke
सूनी सूनी सी लगती है ये डाली
हम सब है!पर तुम्हारी जगह खाली
हमे पता है
हम तुम से कभी नहीं मिल पाएगे
शायद तुम आओ वसंत मे
पर उससे पहले
हम सब झड़ जाएगे………………………

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply